कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा जुलाई-सितंबर में 38% बढ़कर 2407 करोड़ रुपए पहुंचा

नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा बैंक का को जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,407.25 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह पिछले साल की इसी तिमाही के प्रॉफिट 1,747.37 करोड़ रुपए की तुलना में 38% ज्यादा है। बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपए रही। जुलाई-सितंबर 2018 में 10,829.08 करोड़ रुपए थी।


ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपए रही। पिछले साल जुलाई-सितंबर में 7,285.46 करोड़ रुपए थी। ग्रॉस एनपीए 1.91% से बढ़कर 2.17% हो गया। नेट एनपीए 0.73% से बढ़कर 0.82% पर आ गया। वैल्यू में ग्रॉस एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपए और नेट एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपए रहा।